...

8 views

हंसी का जादू : खुशियों की दुनिया...
खुशियों की राह पर चलना है जीने का तरीका,
हंसी का जादू है, खुशियों का सीका।

मुस्कान की चादर ओढ़, दुनिया को भुला दे,
हंसी के रंग में सज, खुशियों को गुलाब बना दे।

जीवन की सफर में हंसते रहो सदा,
खुशियों के साथ, दुःखों को भगादे।

चिंता को भूल कर, हंसी से जियो जीवन,
खुशियों की बारिश...