...

11 views

सायद...😊
अब इन झगड़ो के बाद अब क्या होगा
अब शायद रिस्ते ओर रास्ते दोनों अलग हो जाएंगे
जो तुम चाहते हो वो हो जाएगा
सायद अब तुम्हारा जी भर जाएगा
बिछड़ने के कुछ दिन बाद सायद
तुम्हारे जिंदगी मैं कोई और आएगा जो शायद वो तुम्हे मुझसे ज्यादा चाह पायेगा
पर ये चाहत कुछ दिनों के लिए ही होगी
क्योंकि जितना मैं तुम्हारी सुनता हूं तुम हर बात पे बोलती हो निकल जाओ
फिर भी मैं सुनता हूं दिल पे पत्थर रख कर,खामोश होकर,
जिस तरह मैं तुझे मनाता हूं
ओर अगर वो ऐसा नही कर पाया तो क्या होगा
ओर अगर वो एक बार बोलने पे नही आया तो क्या होगा,
जिस तरह मैं तुम्हारे लिए इंतेज़ार करता हु घंटो
ओर तुम नही आती हो
ओर अगर वो नही कर पाया तो क्या होगा
भींगते हुए बारिश मैं तेरा इंतेज़ार ए वक़्त का आज भी करता है कोई
आज भी वो देख रहा है उसी खिरखी की तरफ
एक चेहरा है उसके दिल मे
सुकून ए मोहब्बह मैं सर झुक जाता था जिसके तरफ..
तो उस बारिश भरी रात मैं,अंधेरी कमरे,मैं खिरखी के पास खड़े होकर खुद से लाखों सवाल करोगे,
रोकर खिरखी की तरफ देखोगे
पर कोई आएगा नही सायद कोई अब तुम्हे नही देख रहा होगा
तुम इंतेज़ार करोगे
खुद पे मलाल करोगे
पर सायद कोई अब आएगा नही।।।