...

6 views

क्या अन्तर है सतयुग और आज के युग में ❤️
वो युग था जब सच बोलने पर
यकीन रखते थे
आज सब झूठ का सहारा लेकर जीत जाते है
वो युग था जब अधर्म के खिलाफ लड़ाई होती थी
अब सब अधर्म के हाथो बिक जाते है

वो युग था जब भाई के लिए राज छोड़ा जाता था
आज युग ऐसा है छोटे से ज़मीन के टुकड़े के लिए भाई को ही छोड़ बैठे है,
आज सब अपने स्वार्थ के कारण हर धर्म से मुंह मोड़ बैठे है

वो युग था जब बाप की वचन के कारण
घर त्यागा जाता है ,
आज बीवी के आराम के लिए मां बाप को त्याग देते है

एक साड़ी उतरने पर जब महाभारत होती थी ,
आज कपड़े पहनाने पर महाभारत रच जाता है
उस समय अपनो का प्यार था
आज अपनो से नफ़रत है,
बदल गया इंसान बदलना ही इसकी फितरत है

आज नारी खुद ही अपना चीर उतारती है
कुछ likes पाने के लिए ,
उस समय लाशों की ढेर लगी थी
पांचाली को वैश्या कहा जाने के लिए

मां पापा के लिए बच्चे सब छोड़ जाते है ,
अब तो अपने स्वार्थ के लिए मां पापा को सब छोड़ आते है

ना बदला सूरज,ना ही बदला चांद
वही धरा है वही है आसमान ,
आज बिक गई है सबकी ईमान
सब कुछ वही है पर बदल गया है सिर्फ और सिर्फ इंसान
🥺🥺🥺🥺😔🙏🥺🥺🥺🥺
shital mishra ❤️