...

12 views

तू तो जिद्दी सोणा
तैनू प्याला जंग का पीना रे
हर संघर्ष हंस के जीना रे
ऊंची ये दीवारें हों जितनी
उतना तू जिद्दी होना रे

तू ना रुकना, ना झुकना, चल मंजिल पाना
बोले आसमां जिद्दी सोणा, तू तो जिद्दी सोणा

सोणा, सोणा, ना रुकना, तू तो जिद्दी सोणा
मंजिल में तेनू खोना, खोणा, तू तो जिद्दी सोणा

देख जेट इंजन भी है खोज रहा
ज्यादा और खुद को तेज भगा
सतरंगी सूरज भी तरसे
इतना खुद पर तू रंग चढ़ा
रंग चढ़ा....

हां जोश तुझमें इत्ता पावां
मिल्की वे हिल जावां
तू जोश दिखा..
तू जोर लगा...


किस्मत ने तुझको तोड़ा रे
हर घटिया दोष जोड़ा रे
नोचा तुझको बैरहमों जैसा
पर तू न कभी टूटा रे
लड़ जा किस्मत से, तू जिद्दी सोणा

हां तू, जल आग में हर दफा,
बन के दिखा सोना

तू ना रुकना, ना झुकना, चल मंजिल पाना
बोले आसमां जिद्दी सोणा, तू तो जिद्दी सोणा

सोणा, सोणा, ना रुकना, तू तो जिद्दी सोणा
मंजिल में तेनू खोना, खोणा, तू तो जिद्दी सोणा


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

रश्मि रॉकेट मूवी देखने के बाद भारत के महिला धावकों को समर्पित 🙏🙏

© Ashutosh Kumar Upadhyay

#song