...

14 views

सब आपस में प्यार करें
अब किसी को युद्ध नहीं चाहिए
हर किसी को शांति ही पसंद है

बेवजह लड़ना है कहां की रीत
सबको भाएं जब खुशी के गीत

जब कोई किसी पर करें हमला
तो स्वाभिमान से करें मुकाबला

तब नहीं बचता कोई विकल्प है
ललकारेगा गैरत को अगर कोई

तो जुल्म ना सहेंगें ना हम करेंगें
हर एक वार का प्रतिकार करेंगे
...