...

29 views

दिल की बात
दिल की धड़कन कहती है कि दिल लगा ले दीवाने
हमने तुझको खुदा माना है चाहे तू माने या ना माने
रात को गर नींद ना आए तो "मिस्ड कॉल" दे देना ये बताने
हम भी परियो को भेज देंगे तुम्हे लौरी गा कर सुलाने
अगर अंधेरे से दर लगता है तो तुम ना लगना घबराने
उस चांद कि भेज देंगे हम मेरे चांद को राह दिखाने
रूठ गए हो आज हमसे तो हम कैसे आते मनाने
आखिरकार दिल को ही भेजना पड़ा तुम्हे दिल की बात समझाने!
© SHASHI