वो हमारी माँ है ❤
जिनसे बनी है खुशियॉ हमारी,
जिनसे बना है जहॉ हमारा,
कभी न वो हमसे रूठती,
कभी न हमसे होती उदास.
गुस्सा होने पर अक्सर,
वो छुपा लेती अपने आंचल के पास .
बचपन से जिनकी कहानियो को सुना है,
ममता से सींचा है उन्होने मुझे.
कभी थक मैं जाऊ अगर,
गोदी में अपने सिर रखकर उन्होने, लोरी सुनाया है.
मेरी गुरु हैं...