बेवफाओ से वफ़ा क्या मांगे
बेवफाओं से वफ़ा क्या मांगे,
अपने ज़ख़्मो की दवा क्या मांगे ।।
हँस रहे हैं वो देखो.....मेरी बर्बादी पर,
देखकर उनको खुश रोने की दुआ क्या मांगे।।
यूं चले छोड़कर दामन वो मेरा,
जैसे मेरा कभी उनसे कोई नाता ही ना था
यूं बढ़ाए कदम चौखट से मेरी उसने जैसे वो
प्रेम की...
अपने ज़ख़्मो की दवा क्या मांगे ।।
हँस रहे हैं वो देखो.....मेरी बर्बादी पर,
देखकर उनको खुश रोने की दुआ क्या मांगे।।
यूं चले छोड़कर दामन वो मेरा,
जैसे मेरा कभी उनसे कोई नाता ही ना था
यूं बढ़ाए कदम चौखट से मेरी उसने जैसे वो
प्रेम की...