...

6 views

धर्म औ जाती।
धर्म और जाति
झुका लेता हूं अपना सर
में सारे धर्म स्थलों के आगे
क्यूं की मेरा धर्म मुझे किसी
के धर्म और जाति का
अपमान करना नहीं सिखाता
धर्म और जाति का
वरण इन्सानों ने किया है
अगर में हात जोडू तो पूजा
कहलाएगी, हात खोलूं तो
दुआ कहलाएगी,
(सनातन धर्म में किसी भी जाति और धर्म का अपमान करना वर्जित है , ये हिंदुं के लिए)

(इस्लाम धर्म में लिखा है किसी के मजहब और उनके जाती पर कभी कोई सवाल ना करे मुस्लिमों के लिए)

कभी भी किसी धर्म में दूसरे धर्म का अपमान करना लिखा नहीं है, सबसे बड़ा धर्म और मजहब है
इंसानियत , इंसानियत परमो धर्म।

@ratkahumsafar
#धर्म #जाती #इंसानियत #dk96 #dkkikalam #humanityfirst