...

9 views

तुम जब भी आओ ...

सुनो,

मुझे तुम से कुछ नहीं चाहिए
बस तुम जब भी आओ
जन्मों वाला वादा
अपने संग लेकर आना
मुझे तुम से कुछ नहीं चाहिए
बस तुम जब आओ
अपनी हथेली में
मेरी क़िस्मत लेकर आना

चांद तारों की
कोई ख्वाहिश नहीं है
तुम जब भी आओ
बस अपनेपन की
नींद लेकर आना
सहलाना माथा
सुला...