...

3 views

jhhhhh
जानें वो कैसी लड़की थी
________

जानें वो कैसी लड़की थीं
खामखा मुझपर मरती थी
दुनियां पढ़ती मेरी नज्में
वो आंखे मेरी पढ़ती थीं
मेरे सारे रतजगे उसको मालूम होते थे
वो मेरे सेहत की बातें करती थी
मेरी आंखों के नीचे आई झाई को
अपनी नर्म अंगुलियों के छुवन से वो भरती थी
जानें वो कैसी लड़की थी
खामखा मुझपर मरती थी

मैं किसी और के इश्क में सुलगता था
वो मेरे इश्क में सुलगती थीं
मुझपे मरना उस लड़की की
सबसे बड़ी गलती थी
जान बूझकर जानें क्या सोचकर
ये गलती बार बार वो दोहराती थी
जब भी मैं मन या तन से घायल होता
मरहम लेकर वो पगली लड़की
सबसे पहले भागी भागी आती थी
मेरी कहां कभी सुनती थी वो
हरदम अपने मन की करती थी
जानें वो कैसी लड़की थीं
खामखा मुझपर मरती थी

उसकी आवाज़ थी इतनी प्यारी
कि कोयल भी जलन करे
चेहरा उसका इतना प्यारा कि
आँखें हटाने का न मन करे
कितनी गुणी कितनी सुंदर
जितनी बाहर उतनी...