...

4 views

चलते चलते
हिल मिल गए दोनों ही थे, रोज मिलते मिलते ।
कल ही मिले थे देखो उनसे, यूं ही चलते चलते ।
©®@Devideep3612
दोनों हांथ में हांथ लिए थे, राहों पे चलते चलते ।
हिलते मिलते दिल जुड़ गए, राही मिलते मिलते।

संसार पथ पर आई मुश्किल जीवन में घुलते घुलते ।
एक दूजे का साथ छूट गया, राह वही चलते चलते।
©®@Devideep3612
ना जाने कैसे बिखर गया था संसार हंसते खेलते ।
कई संभलते कई बिखरते जीवन में चलते चलते ।

पाता है कोई है खोता राही, जीवन ढलते ढलते ।
चलने को तो सब है चलते, यूं ही चलते चलते।
©®@Devideep3612