...

2 views

सावन
घनन घनन शोर मचाते
आये काले मेघा
कर वर्षा धरती पर
जीवन को हर्षाते
हर्षाया तन मन
सबके
मोरों की पिहूं पिहूं से
सब दिशाएं लहराईं
पत्तों से गिरती टप टप बूंदें
धरती की प्यास बुझाये
हुई धरती जलमग्न
बच्चों ने भी खूब
कागज़ की कश्ती चलाई
इन्द्र धनुष का आकार लिया मेघों ने भी
कुछ अलसाया सा
सूरज निकला
ली...