...

15 views

निर्माण का निर्माण का है तुम्हे
#WritcoPoemPrompt52
Write a poem on "A tree house"
निर्माण का निर्माण का है तुम्हे आह्वान ,
राष्ट्र निर्माण का राष्ट्र निर्माण का।
देखो एक नए सूर्य का उदय हुआ ,
अन्धकार का हरण हुआ।।
देखो चिड़िया निकल चुकी है,
तिनके की तलाश में।।
तुम क्यों बैठे हो किसी और की आस में,
वो तिनके - तिनके लगा रही है
अपने घोसले के निर्माण में।।
तुम क्यों हाथ नहीं बढ़ाते हो राष्ट्र निर्माण में।।
तिनका तिनका जोड़कर घोसला...