...

5 views

आपकों देखकर मुस्कुरा लेते हैं।
जब भी उदास होते हैं, आपको
देखकर मुस्कुरा लेते हैं।
आपकी कविताओं को पढ़कर
दिल को बहला लेते हैं।
जब भी तन्हाई में बैठे होते हैं,
आपकों सोचकर अपनी तन्हाई
में भी मुस्कुरा लेते हैं।
जब भी लगता है कि अब जीने
की वजह नहीं, फिर आपको
याद करके एक वजह बना लेते हैं।
जब भी लगता है कि अब अपना
कोई नहीं, फिर आपके बारे उस
खुदा का शुक्रिया अदा कर लेते हैं।
फिर ख्यालों में ही तुमसे बात करके
मुस्कुरा लेते है।