...

10 views

मेरा प्रिय हनुमान
समझ नहीं आता तुझ पे गजल लिखूं या सायरी
कविता लिखूं या गीत
ऐसा क्या लिखूं की तेरा पूरा वर्णन कर सकू
कहानी लिखूं या पूरी एक किताब
समझ नही आता तेरी मेरी कहानी कैसे लिखूं
जब कभी भी में लिखने बैठू,
लगता है की कहा से शुरू करू
तेरे रूप का वर्णन करू
या तुम्हारे साफ चरित्र का?

तू मुझ में कुछ इस तरह बसा है की में चाह कर भी तुझे अपने आप से दूर न कर पाई
मेरी कविता का बोल है तू...