...

4 views

हमारी लाइफ
बहुत खुश है हम अपनी जिंदगी में सबको यही लगता है लेकिन हकीकत तो हम ही जानते है सबके साथ हंसते हैं दिन में और रात को अकेले रोते हैं बड़े मजे से जी रहे हैं लोगो को ऐसा ही लगता है रो दूंगी अगर कोई गले से लगा ले मगर हाथ पकड़ कर कोई पूछता भी कहां है आसान नहीं हमारे जैसा होना हर दिन हर पल घबराहट में जीते है लड़ते हैं हालातो से रोज हारते हैं तो कभी गिर कर सम्भल जातें हैं सोचते हैं अब टुटना नहीं है मगर आखिर में खुद को सम्भाल नहीं पाते है और टुट ही जाते हैं। लड़की है ना इसलिए थोड़ा बर्दाश्त करते जाते हैं 😭😔