...

2 views

तुम होती तो आज अलग होता
तुम होती तो
आज अलग होता
मेरे सजने सवरने का
अंदाज अलग होता

शर्ट, कालर, शूज
पहनने में फर्क नजर आता हेयरस्टाइल में
निखार-ए-सबब होता

नजरों में होते सभी के
कहीं न कमी मेरा नजर आता
तुम बताती तो
मेरा अंगन मगन होता

सबों की बातों से
मेरी बातों में चमन होता
तुम होती तो
निश्चित ही तारे सितम होता

उठने बैठने चलने फिरने का
काम में चमन होता
चारों तरफ
तेरी बात सजन होता

न धिधकारती घर
न बलाएं किसी तरह का पास आता
तुम होती तो कम से कम
घर से तो मैं बिंदास होता

रंग बिरंगी सजावट
बोलने के लिए तो कम से कम मीठी-मीठी बात होता
अहले वतन कभी-कभी
नुक्कड़ो की तरह भाट भीट हमारे भी साथ होता

धड़कन ओ प्रिय
हर काम में तेरी भी हस्तक्षेप का अंदाज होता
तुम होती तो पक्का
जीवन की शैली का एक अलग अंदाज होता

डग-डग पर
तेरी समझ की फायदा हमारे साथ होता
बूरी नजर, बूरी...