खमोशी
जिन राहों पे तुम मिलती हो
वहां पर इंतज़ार के लम्हे रखे रहते है
अगर लब खमोश है तुम्हारे तो कोई बात नहीं
प्यार करने वाले तो नज़रों से बोल देते है
तुम खमोश थी
दिल में इक दर्द सा हुआ था...
वहां पर इंतज़ार के लम्हे रखे रहते है
अगर लब खमोश है तुम्हारे तो कोई बात नहीं
प्यार करने वाले तो नज़रों से बोल देते है
तुम खमोश थी
दिल में इक दर्द सा हुआ था...