...

5 views

मेरे प्यारे से लड्डू


ओ मासूम दिल वाले, मेरे प्यारे से लड्डू
रहो जिंदगी में हस्ते हरपल ज्योंहि
जैसे हस रहा है इमोगी में यह 🎃कद्दू
आपके दिल की सादगी, आपका यह भोला अंदाज़,
आपकी यह नशीली आंखे , कहती है कुछ गहरे राज।

आपके ओंठो के ऊपर का यह काला तिल,
देख इसे पल भर में मैं जाऊं पिघल ।
दिल में उतरती आपकी प्यारी सी यह मुस्कान
आंखे आपकी पिलाती प्यार के नशीले जाम ।

दुनिया के लिए पाँच फीट के
पर मेरे लिए पूरी दुनिया...