...

13 views

है जवाब आपके पास ?
हवा के बिना सांसे अधूरी
बिना वस्ल के प्यार कैसे होगा पूरा ?
है इसका जवाब आपके पास ?


साज श्रृंगार से सुंदरता बढ़ती है
प्यार की दूरियां अचानक क्यो बढ़ती है ?
है इसका जवाब आपके पास ?


दिनभर धरती के साथ रहनेवाला सूरज दिन ढलते ही छोड़कर चला जाता है
प्यार में आख़िर लोग बेवफ़ाई क्यों करते हैं ?
है इसका जवाब आपके पास ?


कड़ी धूप में पैर न जले इसलिए हम चप्पल पहनते हैं
प्यार में यदि दिल जले तो क्या पहनना चाहिए ?
है इसका जवाब आपके पास ?


आग को बुझाने का काम पानी करता है
प्यार से जुड़ी यादों की मशालो को कौन बुझाएगा ?
है इसका जवाब आपके पास ?

© Pshiv.