...

10 views

कुछ इस तरह सोच कर भी देखे.....
#ज्ञानकीफुसफुसाहट
क्यूं कर रहे हो इतनी मेहनत
आखिर क्या कर लोगे इस मेहनत से
जरूरी तो नहीं की मंजिल मिलेगी तुम्हे
जरूरी तो नहीं कि सब कुछ मिलेगा तुम्हे
माना कि न मिले मंजिल फिर भी कोशिश करेगे हम
उस एक मुस्कान के लिऐ सारे जहां से लड़ेंगे हम
हार तो नही मानेंगे आखिर तक जी जान लगा देगे हम
जिसने हमारी खुशियों के लिए अपनी सारी जिंदगी लगा दी जिसने हमारी खुशी के लिऐ अपनी सारी खुशियां लुटा दी उसकी एक मुस्कान के लिए लड़ेगे हम
आखिरत तक ही सही लेकिन हार नही मानेंगे हम.........