तेरी यादों का कैदी
मुझे पता है, तुम अब नहीं आओगे,
तुम किसी और के हो चुके हो, ये भी जानते हैं।
पर मेरा दिल है कि मानता ही नहीं,
तेरी यादों से खुद को अलग कर पाना आसान नहीं।
हर रात तेरी तस्वीर से बातें करता हूँ,
अपनी तन्हाई में तुझसे ही लड़ता हूँ।
तुम्हारे बिना हर लम्हा अधूरा...
तुम किसी और के हो चुके हो, ये भी जानते हैं।
पर मेरा दिल है कि मानता ही नहीं,
तेरी यादों से खुद को अलग कर पाना आसान नहीं।
हर रात तेरी तस्वीर से बातें करता हूँ,
अपनी तन्हाई में तुझसे ही लड़ता हूँ।
तुम्हारे बिना हर लम्हा अधूरा...