...

9 views

भारतीय संस्कृति : भारत की पहचान
भारतीय संस्कृति बड़ी विस्तृत ,
इसमें भारत की सुन्दरता निहित,

विविधता में एकता की परिचायक ये,
स्वयं में समाहित करे ये संकृतियां अनेक,

ये मानवता का आधार ,
निखारे ये मानव व्यवहार,

हिन्दू दिखे मुस्लिम दिखे ,
दिखे यहां पारसी, सिख और ईसाई,

लिए हुऐ है ये पश्चात्य शैली की परछाईं,
इसने ही भाईचारा की अद्भुत नीव लगाई,

धर्म अनेक, जाति अनेक, अनेक है बोली और भाषा,
सब मिलकर देते है भारत के अखंडता की परिभाषा,

बात करे धरोहर की तोह तो,
सूर्य मंदिर, गोवा के चर्च और खजुराहो के मंदिर याद आए ,

आयिए भारत की अमानत से थोड़ा आपका परिचय कराएं ,
जाना है मस्जिद तोह कुतुबमीनार, चार मीनार या फिर जामा मस्जिद जाएं,

जो सिर झुकाना हो मंदिर में अगर ,
तो शिरडी धाम, मां वैष्णो धाम और श्री तिरुपति बालाजी याद आए,

ताजमहल, हवामहल या अजंता एलोरा गुफाएं,
देखे इन्हें जो भी उनके मन को ये लुभाएं,

और भी कई अमूल्य धरोहर थक जाओगे लेते नाम ,
जो कभी मन ना लगे घूम लो एक बार चारो धाम,

यूपी की ठेठ बोली, गुजरात की मधुर मुस्कान ,
चित्तौड़ है गौरव इसका , गर्व है पूरा राजस्थान,

गोवा देखो, मुंबई देखो, देखो पुणे, बैंगलोर और झांसी,
भारत का दिल है दिल्ली, मन में बसे है मथुरा और काशी,

घूम घूम कर थक जाओ तो चख लो थोड़ा भारतीय पकवान,
चख लो जरा राबड़ी, जलेबी, घेवर, इमरती या फिर चखो बनारसी पान ,

अमृतसर के कुलचे, लस्सी, छोले और भटूरे में बसे सबकी जान ,
कोलकाता के रसगुल्ले को पहचाने हर भारतवासी की जुबान,

भारतीय शास्त्र, गीत, संगीत, ग्रंथ, काव्य और पुराण ,
संकलित है इसमें दुनिया भर का अनोखा ज्ञान,

भारत का इतिहास हो या फिर हो इसका वर्तमान ,
सबसे सुंदर देश है अपना भारत है सबसे महान,

विश्व गुरु है भारत , भारत देशवासियों का अभिमान,
है छिपी संस्कृति में भारत की अनूठी पहचान ।।

© Ananya Gupta~ hidden_feelings24m9