छोड़ कर मत जाना
रूठ जाना हमसें, हम मना लेंगे तुम
लेकिन छोड़ कर मत जाना ।
चाहे कुछ भी कहे ये जमाना
लेकिन छोड़ के मत जाना।।
बरसों की तपस्या के बाद पाया है तुमको
कितनी रातों को जागा हुँ तुम्हारे लिए
तुमको क्या मालूम ।
उन काली रातों का हिसाब तो सिर्फ में या
मेरा...