...

6 views

ek greeb bna ssp (benaam tosh)
आज की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो कि एक बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुआ लेकिन आज वह ssp बन चुका है।

तो चलिए कहानी शुरू करते हैं। एक लड़का हुआ करता था बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुआ था तो गाय भैंस चराने जाता था। एक बार की बात है कि वहां से एक सरकारी अध्यापक की गाड़ी गुजरी। तो उसने लड़के को बुलाया और पूछा कि तू स्कूल जाता है। लड़का बोला नहीं।


सरकारी अध्यापक ने कहा कि स्कूल जाना चाहेगा पढ़ना चाहेगा स्कूल में जाकर। लड़का बोला पढ़ना...