...

14 views

मेरा हिंदुस्तान
एक पौधे को बेटा बोले, गैया को मैया कहते है
एक देश मे हर धर्म जाति के, मिलके बन्दे रहते है
एक गली में पूजा होती, होती वही अजान है
दुनिया मे सबसे सुंदर, ये मेरा हिंदुस्तान है ।
ऊंची इसकी संस्कृति, ऊंचे है इसके संस्कार
पूर्वज अपने ऐसे थे, हर करना चाहे नमस्कार
खेत मे माँ के बेटे है, सीमा पर वीर जवान है
दुनिया मे सबसे सुंदर, ये मेरा हिंदुस्तान है ।
मतभेद कभी हो जाये, मनभेद कभी ना होते है
खुशी रहे एक दूजे की, आपस के दुख में रोते है
रंग का भी भेद ना होता, होते ये एक समान है
दुनिया मे सबसे सुंदर, ये मेरा हिंदुस्तान है ।
एक सलाह देता SK, रहना मिलकर है हमको
ऊंच है, नीच ना है कोई, रखना साथ मे है सबको
करदो जान वतन के नाम, होना अब कुर्बान है
दुनिया मे सबसे सुंदर, ये मेरा हिंदुस्तान है ।


#poembysk #writco
© SK