...

2 views

वक़्त बाज़ीगर
इस दुनिया में कोई नहीं बस वक्त असल में बाजीगर है।
इससे वो भी हार गए जो कहते खुद को सौदागर है।

वक्त को जिसने पहचाना है उसकी हार नही होती है।
वक्त सही गर न हो तो फिर नइया पार नही होती है।

वक्त सही गर होता है तो फिर रंक भी राजा बन जाता है।
अगर बुरा हो वक्त तुम्हारा फिर तुमको बहुत रुलाता है।

इसलिए अब सही वक्त की दिल से तुम पहचान करो।
और सदा तुम अपने दिल से वक्त का अब सम्मान करो।

सही वक्त है चंदन जैसा बुरा वक्त तो अजगर है।
इस दुनिया में कोई नहीं बस वक्त असल में बाजीगर है।
© Ank's