...

8 views

हम बस बदलाव से डरते है।
हम खुद को कितना दिलासा देते हैं,
क्यों देते है दिलासा, क्योंकि हम बदलाव से
डरते है ।

हम कोई भी इंसान हो पर कुचले जाते है,
हमारी भावनाओं को आहत किया जाता है ।

पर हम खुद को दिलासा ही देते है।

कोई सच बोलता है तब हम उसका
विरोध करते है।

क्या सच बोलने वाले के बजाए ,
हमारे दमन करने वाले का विरोध
हम नहीं कर सकते।

नही दिलासा ही देते है और देंगे
क्योंकि क्या है न हम बदलाव से डरते है।

जी हां हम बदलाव से डरते है ,
बताइए क्यों नहीं विरोध करतें हैं।


© Aarti kumari singh