...

60 views

jeevan ek nadi ki dhara.
जिन्दगी एक नदी की धारा है,
जिसके संग हम सबको चलते जाना है ।

लख प्रस्तर रोकेगे मार्ग हमारा ,
उनको पार करके आगे बढते जाना है ।

अपने अनुसार जिसे,मोड़ना सबने चाहा है,
पथरीले रास्तो पर अपना मार्ग बनाया है ।

थोड़ी सी उम्मीदो में भी बहती जाती हैं ,
ये तो एक नदी की धारा है ।

नदी मिलेगी,एक दिवस सिंधु से,
मंजिल मिलेगी एक दिवस,
शागिर्दों के ध्येयो से।

जीवन डगर नहीं हैं आसां,
ये तो एक नदी की धारा ।
priyanka dwivedi ..

© All Rights Reserved