...

28 views

ठहराव जिंदगी में ✍️
जब कभी मन न लगे काम में,
तब दोस्तों के संग चाय ढूंढते हैं हम।
वैसे ही दौड़ती हुई जिंदगी में,,
तक हार कर एक ठहराव ढूंढते हैं हम।।

जो मिला हैं, जितना दिया है जिंदगी ने,
काफी हैं मेरे लिए और ख़ुश हैं उसमें।

तुम करो कोशिश जिंदगी में,
बाद में कोई अफ़सोस न रहें।...