...

12 views

ये जिंदगी ...
तू है तो मैं हूं
तू जो नही तो
ये दुनिया भी वीरान लगती है

लगी है तेरी ऐसी लत
कि ये जिंदगी भी तन्हाई से
परेशान लगती है

हर वक्त खलने लगी है
बस तेरी ही कमी
अब तो मेरी पहचान भी
इस महफ़िल मे गुमनाम लगती है

कभी आकर देखो मेरी आंखो मे
इतनी भी नही
ये जिंदगी मेरी आसान लगती है

तू है तो मैं हूं
तू जो नही तो
ये दुनिया भी वीरान लगती है...