...

9 views

धड़कन दिल की
धड़कन दिल की मेरी हर लम्हा तुम्हे पुकारती है
तुम बिन धड़कना ये कहाँ जानती है
तुम्हारे दीदार को तरसती हैं मेरी निगाहें
हर जगह बस तुमको ये तलाशती हैं

क्या तुम भी इतने ही बेचैन हो मेरे बिन
क्या तुम्हे भी मेरी याद सताती है
मालूम है मुझे तुम बोलेगे नहीं
तुम्हारी आवाज़ तुम्हारे दिल का हाल बताती है

कुछ हो ऐसा कि आ जाओ तुम यकायक कहीं से
गले से लगा लेंगे तुम्हे हम झट से
कह देंगे हम तुमसे हम दिल की हर बात
बताएँगे कितना प्यार करते हैं हम तुमसे

© Poonam Suyal
#poonamsuyal