...

14 views

नगमा प्यार का
बीती शाम तुम्हारे नाम की
ख़ुशनुमा माहौल में
सौग़ात तुम्हारे साथ की

सुहानी वो शाम यादगार बन गयी
नगमा प्यार का मेरी ओरसे
नजर तुम्हारे नाम पेश की गयी

क्या कहूँ के वो पल
अब भी सुहाते हैं
मन को गुदगुदाते हैं

© ख़यालों में रमता जोगी