...

9 views

रिश्ते
रिश्ते कम ही सही, पर पक्के होने चाहिए
नाते कम ही सही, पर निभाते आने चाहिए।
जरूरी नहीं कि ज़रूरत, नहीं पड़ेगी किसी की,
मिलने के लिए, मुलाकातों के भी बहाने चाहिए।
अपनें परिवारों के रिश्ते, कभी ग़ैर नहीं होते
मीठे मीठे बोल, हर किसी के चुराने चाहिए
_पहल