...

7 views

तुमने जो दिया वो वफा नही।।🤫💔
तुमने जो दिया उसे वफा तो नहीं कह सकते लेकिन सच कहूं तो तुम्हें बेवफा भी नहीं कह सकते। तुमने खुद के रास्ते तो बदले पर मेरे रास्ते में काटे बिछा दिए। तुम हकीकत से वाकिफ होकर भी अपने रास्ते अलग तय कर गए। सच जानते हुए भी मेरी आंखे आशुयो से भर गए । वैसे तो बहुत हिम्मत वाली थी मैं सही और गलत सब से लड़ जाती । पर बात जब मेरी खुशियों की आई तो वो भी तुम अपनी बददुआओं के साथ ले गए। अब क्या ही करूं तुम्हें कोष कर जब तुम मेरी खुशियों का गला हंसते-हंसते घोट गए.....
© वंदना लोधी