...

9 views

तुम से मिल कर
तुम से मिल कर जाना की
मोहब्बत किसे कहते हैं,
तुमसे बिछड़े तब जाना कि
इश्क़ किसे कहते है,
तुम्हारे इश्क़ में पड़ कर जाना कि
इबादत किसे कहते है,

तुम लौट कर नही आये तो
जाना कि इंतज़ार किसे कहते है,
तुम्हारे बिना जीना पड़ा तो जाना
की मौत किसे कहते है।

तुमसे बात नही हुई तो जाना कि
बेबसी किसे कहते है,
तुमसे बिछड़ कर समझ आया कि
ज़िंदगी किसे कहते है।





© ख्यालों का शहर