...

12 views

तेरा इंतज़ार❣️❣️
कुछ बाकी नहीं अब
तेरा इंतज़ार फिर भी करती हूँ

मेरे होठों पे हँसी नहीं
पर तेरी मुस्कुराहट आज भी याद करती हूँ
तेरा इंतज़ार फिर भी करती हूँ

क्यू तुम ले लिए फैसला दूर जाने का?
ये सोच के चुप-चुपके आहे भरती हूं
तेरा इंतज़ार फिर भी करती हूँ

कभी जीवन में तुमसे मिली तो पूछूंगी जरूर
क्या मेरे जैसा हाल तेरा भी है?
ये सोच के जीवन जीती हूं
तेरा इंतज़ार फिर भी करती हूँ

तू आज भी मेरे साथ नहीं
तू आज भी मेरे पास नहीं
ठीक होने का उम्मीद लिए फिरती हूं
तेरा इंतज़ार फिर भी करती हूँ




© miss pandey