...

2 views

ख़ुद को तुमसे जोड़ दिया
Dear You❤️ #ss_life #truelove #love #lovequotes #sukoon #life #WritcoQuote #writco #writer #writcoapp
ख़ुद को तुमसे जोड़ दिया,
बाकी उस रब पे छोड़ दिया,
दिल की हर ख्वाहिश में,
तुम्हे मैंने खुदा से जोड़ दिया।

मेरे सपनों का हर रंग तुम हो,
मेरे ख्यालों की हर बुनाई तुम हो,
जीने की वजह तुम हो,
सांसों की हर धड़कन तुम हो।

जब से तुमसे दिल लगाया है,
संसार की राह को भुलाया है,
आँखों में तेरी तस्वीर बसाई है,
और बाकी सब को...