सपने
आंखो में कई सपने सरेखे हुए
कई लोग मिल जाते हैं ऐसे
अनजाने और अनदेखे से,
एक उम्मीद की किरण ढूंढते हुए
जो दूर कर सके,
भयरूपी अंधकार को उनके जीवन से
और दिला सके एहसास उन्हें,
उनकी महत्ता का, मान...
कई लोग मिल जाते हैं ऐसे
अनजाने और अनदेखे से,
एक उम्मीद की किरण ढूंढते हुए
जो दूर कर सके,
भयरूपी अंधकार को उनके जीवन से
और दिला सके एहसास उन्हें,
उनकी महत्ता का, मान...