...

8 views

दर्द और किस्मत
ऐसा नहीं है कि महादेव, अल्लाह, ईश्वर, गुरु साहिब, जिसने ये दुनिया बनाई।
वो मुझे अच्छी किस्मत नहीं दे रहे।
लोग कहते हैं ज्यादा आराधना करो...
तब फल मिलेगा।
मगर दरसअल बात ये नहीं है।
मैने देखा है अपने आस पास के लोगों को जिन्होंने कभी पूजा पाठ नहीं की।
मगर फिर भी वो अच्छी किस्मत पा रहे हैं...
हर चीज में...
मगर बात ये है, मैं जब छोटी थी...
मेरी किस्मत तब से ही खराब है..
अब भला छोटे बच्चे की क्या गलती होगी...?
मेरे मां पापा ने झगड़े ही इतने किए...
की बचपन में ही डर, घबराहट, बेचैनी, और जिंदगी से मन भर सा गया।
ज़िन्दगी बचपन में ही बोझ सी लगने लगी।

देखो कड़वी बात है, मगर सच है...
अगर अपनी बेटियों को प्यार नहीं ना दे सकते...
तो उनको पैदा भी मत करो...
बाद में ये एहसाह दिलवाने की वो नहीं होती तो बेटा होता और कितना अच्छा होता।
और वो बोझ हैं आप पर...
वो हैं ऐसी इंसान जिसकी आपको जरूरत नहीं।
जिनको पता है कि उनसे कोई प्यार से बात नहीं करेगा।
मैने देखा है लोगों की किस्मत...
और अपनी किस्मत...
ऐसा नहीं कि आज ही ऐसा है...
हमेशा से ऐसा ही रहा...
खुशियां बहुत कम आई।

मुझे तो प्यार भी कुछ अरसे के लिए मिलता है,,,
वो तब जब मेरे पास पैसे हों...
या फिर मैने पढ़ाई में अच्छे स्कोर किया हो।

दुख तकलीफ के वक़्त मुझे प्यार नहीं मिल पाया।
मुझे हर वक़्त एहसास हुआ कि मैं कितनी अकेली हूं।
खैर मेरा तो ब्वॉय्रेंड भी सिर्फ कुछ वक़्त का ही साथ निभा पाया।
सोचा नहीं था ये सब होगा...
जब बड़ी मुश्किलों के बाद एक प्राइवेट जॉब लगी,
वो वहा भी लोगों ने जलील करना शुरू कर दिया।
मुझे अपना दुश्मन माना...
जबकि में उन्हें दोस्त मानती थी...
कोई बात नहीं।
एहसास हो चुका है मुझे...
की मुझे इसी तकलीफ में रहना होगा।
© jyoti