स्वीकार
#स्वीकार
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते?
उसने प्रेम के गीत सुना कर
छलना तो जरूर की होगी?
स्वाभिमान पे बात तो जरूर आया होगा?
क्रोध का कलश तो जरूर फूटा होगा?
नयन से अश्रु की श्रोत तो वहीं होगी?
अनेक कल्पना में बाते तो ज़रूर की होंगी?
अगर मगर बहुत कुछ किया होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
© shivi
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते?
उसने प्रेम के गीत सुना कर
छलना तो जरूर की होगी?
स्वाभिमान पे बात तो जरूर आया होगा?
क्रोध का कलश तो जरूर फूटा होगा?
नयन से अश्रु की श्रोत तो वहीं होगी?
अनेक कल्पना में बाते तो ज़रूर की होंगी?
अगर मगर बहुत कुछ किया होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
© shivi