सुनामी
समंदर की तरह शांत हैं दिल मेरा,
हा कुछ बैचेनियाँ कभीं कभीं आंधी ले आती हैं,
चाहता हैं दिल मेरा दस्तक उसके आने की,
पर उसका आना समंदर में सुनामी ले आता हैं।
तूफ़ान की दस्तक लगता हैं उसका आना,
दिल बड़ा घबराता हैं,
ये तेज हवा बयार की,
ना जाने मुझे वो किस दिशा में ले जाना चाहता हैं।
ठहरा हुआ एक जगह ना जाने कब से मैं,
जब...
हा कुछ बैचेनियाँ कभीं कभीं आंधी ले आती हैं,
चाहता हैं दिल मेरा दस्तक उसके आने की,
पर उसका आना समंदर में सुनामी ले आता हैं।
तूफ़ान की दस्तक लगता हैं उसका आना,
दिल बड़ा घबराता हैं,
ये तेज हवा बयार की,
ना जाने मुझे वो किस दिशा में ले जाना चाहता हैं।
ठहरा हुआ एक जगह ना जाने कब से मैं,
जब...