...

8 views

इंतजार
KRISHNA PREEET

जख्मो से दोस्त दिल भी सरोबार चाहिए
जिन्दगी को अब कोई तो सरकार चाहिए
कभी कभी लिखने से कौन पूछता है हाल
PREEET शायरियां लिखने के लिए उंगलियों की रफतार चाहिए
भरे पेट को तो छप्पन भोग अच्छे नही लगते PREEET
इज्जत खाने की करनी है तो आदमी बेरोजगार चाहिए
आलिशान महलों मे बैशक हवाएं ठण्डी आ सकती है
हां
सही लिखा PREEET
आलिशान महलों मे बैशक हवाएं ठण्डी आ सकती है
पर दिल मे ठण्डक के लिए किसी का तो प्यार चाहिए
हुबहू दुल्हन की तरह उतार दे PREEET शायरियों मे
पर किसी के दिल मे हमारे लिए भी प्यार चाहिए
बातें तो प्यार की कोई हमसे पुछे साहिबा
जिन्दगी बिताने के लिए एक लम्बा इंतजार चाहिए
तन्हाई मे PREEET खुशियाँ कब नसीब होती है
खुशियों मे जिने के लिए खुशहाल परिवार चाहिए
एक दो शब्दो को पिरोकर कोई यहाँ शायर नही बनता
शायरियां लिखने के लिए PREEET शब्द दिल मे हजार चाहिए
उदास कवितायों मे PREEET गुजार आया जिन्दगी
हमारी बराबरी करने के लिए कोई शायर दमदार चाहिए
नेचर ने हमे दिया है बहुत कुछ यहाँ
इज्जत इसकी करने के लिए हमको बसन्त बहार चाहिए
कोई हाल PREEET का पूछे तो बात ही अलग है
इस तन्हा जिन्दगी को सुकून और करार चाहिए

© आवारा पागल दीवाना