...

14 views

दिल में आए जो बातें, बता दो उन्हें ,
दिल में आए जो बातें, बता दो उन्हें ,!
दिल में आए जो बातें,बता दो उन्हें .....
यूंही ..! बातें, छिपाने का क्या फायदा?

आए आंखों में आसूं,...तो बह जाने दो ,,..
आए आंखों में आसूं.., तो बह जाने दो ,....
दिल में नदियां बहाने का ,क्या फ़ायदा?

आई होठों पे उसके जब मुस्कान थी,,
मुस्कुराती वो थी , जैसे नादान सी,,
उनको देखा तो बस देखता रह गया,,
धड़कने बढ़ गई और कम्पन जगा,,

जिन अदाओं पे उनकी,,ये नजरे टिके,,|२|
उनसे नजरे हटाने का क्या फायदा?२|

एक...