...

5 views

~ मेरी मोहब्बत को ~
जब से मेरे जीवन में
तुम्हारा साथ मिला है
तब से "मेरी मोहब्बत को"
एक नया अंजाम मिला है,

जब से मेरे बाबुल के
घर का संसार छूटा है
तब से तेरे आंगन की
तुलसी का मुझे पहचान मिला है,

जब से किस्मत के लकीरों में
मेरी हथेली पे सनम तेरा नाम लिखा है
तब से मेरे माँग का सिंदूर बनकर
तू सर का ताज मेरा सुहाग बना है,

जब से तुझे भगवान ने
जीवनसाथी का मुझे वरदान दिया है
तब से पिया तेरे प्यार का
मुझे अभिमान मिला है,

जब से मेरे दिल में
तेरा पहला आगाज़ हुआ है
तब से मेरी जान इस पूरे जहान को
मैंने दरकिनार किया है।
© मेरे अल्फाज़....🦋