एक ही लड़की से प्यार क्या करना एक समय के बाद बोर हो जाओगे
लोग कहते हैं,
एक ही लड़की से प्यार क्या करना
एक समय के बाद बोर हो जाओगे
लेकिन तुम्हारे साथ गुजारे हुए
मुझे दो साल से अधिक हो गए हैं,,
हर रोज तुम्हें देखने की उत्सुकता रहती है,!
हर रोज तुम्हरी आवाज़ सुनने की बेताबी रहती है
तुम्हारे साथ पूरा जीवन गुज़ार लू
तब भी ,...
एक ही लड़की से प्यार क्या करना
एक समय के बाद बोर हो जाओगे
लेकिन तुम्हारे साथ गुजारे हुए
मुझे दो साल से अधिक हो गए हैं,,
हर रोज तुम्हें देखने की उत्सुकता रहती है,!
हर रोज तुम्हरी आवाज़ सुनने की बेताबी रहती है
तुम्हारे साथ पूरा जीवन गुज़ार लू
तब भी ,...