...

37 views

"इश्क़ इंतज़ार हैं"
#इंतज़ार

ढाई हर्फ का ये मर्ज है
सुकून एक पल के लिए भी ना है
जमाने भर को इससे ऐतराज है
क्योंकि इश्क़ इंतज़ार हैं !!

एक पल को काफी सुकून है
अगले ही पल ये बेचैन है
हालात-ए-दिल का यही संसार है
फिर भी इश्क़ इंतज़ार हैं !!

इश्क़ गम का एक गागर है
इश्क़ सुख का सागर भी है
इश्क़ जैसे जन्नत केदारनाथ है
सच है ये कि इश्क़ इंतज़ार हैं!!

जादू सा होता इसका असर है
कोई बच नहीं पाता ऐसा जहर है
मर्ज ये ऐसा लाइलाज है
हां हां ये इश्क़ इंतज़ार हैं !!

ये जैसे स्वर्ग का एहसास है
रेल शताब्दी सी इसकी रफ्तार है
रब को भी इश्क़ पर ऐतबार है
सबको पता है इश्क़ इंतज़ार हैं !!

एक बार हो...