...

7 views

main aur tum
कुछ आम लिखता हूं,
जिससे तुम ख़ास हो जाओ,
मैं लिखूं तेरा नाम
तो तुम पास हो जाओ,
कोरे कागज़ मैं जादू आ जाये
मैं पानी लिखूं तो तुम
प्यास हो जाओ,
मैं लिखूं प्यार
तो तुम्हें मुझसे हो जाये,
मैं लिखूं हम
तो तुम मेरीे हो जाओ
मैं लिखूं सवाल
तो तुम जवाब बन जाओ,
मैं लिखूं शराब
तो तेरी आँखे मेरी...