...

11 views

किन्नर.😊
ना नर - ना नारी हु मैं.
अधॅनारेश्चर का रुप हु मैं.

भगवान शिव का वरदान हु मैं.
भगवान शिव का आशीर्वाद हु मैं.

क्रोध हे मेरा रौद्र जैसा,
प्रेम हे मेरा भोलेनाथ जैसा.

ना किसी चीज का मोह मुझे,
मोह तो है बस प्यार का मुझे.

मेरे आराध्य है सत्य,
इसलिए मेरे वाणी में सत्य.

रूप मेरा अधॅनारेश्चर,
बसते मुझ में अधॅनारेश्चर.

( Respect them😊)


© black Rose